24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भारतीय व विशेषकर मेवाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों के पति संवेदनशीलता जीवित रखने, महिलाओं में प्रकृति, पर्यावरण, विरासत व संरक्षण को बढ़ावा देने महिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं गृहिणियों के लिए विशेष स्वावलम्बन कौशल प्रशिक्षण तथा युवतियी की प्रतिमा की आधुनिक कौशल पूर्ण तरीके से नताचार करने (न्यू स्टार्टअप के लिए संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की और से एक पखवार्ड तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की फाउंडर डायरेक्टर संस्कृति मेहरा ने बताया कि उदयपुर में यह पहला मौका होगा जब कोई संस्था पारंपरिक और आधुनिकता की एक साथ मिलाकर मेवाड़ नारी शक्ति जागरण एखवाहा राजस्थान ब्यूटी कार्निवल (ब्यूटीफाइंग (मुमानिटी) जुलाई से ।। अगस्त तक कर रही है। इस दौरान नारी सशक्तिकरण के साथ ही संस्कृति संवर्धन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति ने बताया कि पक्षवाई के तहत गृहत वृक्षारोपण स्वास्थ्य कार्यशाला ध्यान एवं योग कार्यक्रम सौंदर्य (दुल्हन सज्जा) प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता, महिलाओं को आधुनिका सौदये तकनीक प्रशिक्षण हेतु प्रकार की वर्कशॉप सेमिनार कार्यक्रम होंगे। इनमें राजस्थान की महिलाओं की एक मंच प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम से वे सौंदर्य प्रशिक्षण कर सकेंगी। कोशिश यह रहेगी कि राजस्थान की महिलाओं को भी भारत में एक पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हो तथा वे आत्मनिर्भर मी बने।
सम्मान समारोह महिलामी और युवतियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह अवार्ड मेरेमनी भी आयोजित की जायेगी जिसके लिए सेलेब्रिटी गेस्ट सारा खान को आमंत्रित किया गया है। सारा को बुलाने का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं के लिए अवसर पैदा करना है जो कई परिस्थितियों के कारण इस प्रकार की गतिविधियों के लिए शहर से बाहर नहीं जा सकती। साथ ही महिलाओं को सभी प्रयासों के साथ स्गातार काम करने के लिए प्रेरित करना है।
छोटे शहरों की महिलाओं को मौका हम इन चौजी की विकसित करने और छोटे शहरों की महिला उद्वनियों और शिक्षार्थियों के लिए कार्यक्रम के लिए एक स्थान पर इकट्ठा होने और महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इस सप्ताह का उद्देश्य उदयपुर संभाग की महिलाओं और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले महिला संगठनी संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं कौशाम पूर्ण बनाना है जिसमे राजसमंद चित्तौड डूंगरपुर बांसवाडा, सागकड़ा जयपुर पुरु माउंट आबू सहित उदयपुर जिले की महिलाएं भाग लेगी।
नई एकाजीमा से जोड़ने का ध्येयः हम फैशन डिजाइनरी के लिए एक नई तकनीक भी शुरू करने जा रहे हैं जो फैशन डिजाइनिंग का एक नया कोर्स है। इसके माध्यम से डिजाइनों को सिलाई करने से पहले डी में विश्लेषण किया जा सकता है और फैशन उद्योग में काम करने वाली महिलाओं को उदयपुर में इस कोर्स को सीखने का मौका मिलेगा। एक फैशन शो का आयोजन होगा जिसमे बुवा प्रतिभाओं और बच्ची को मंच पर आने का मौका मिलेगा।
पत्रवाने के तहत कार्यक्रम
दिनांक 1 जुलाईः महिला स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएगी क्योंकि कामकाजी महिलाओं को आत्म-देखामाल की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें पयर्याप्त समय नहीं मिलता है और वे बहुत तनाव झेलती है जिसे किसी के साथ माझा नहीं किया जा सकता है इसलिए ध्यान करना आवश्यक है।
दिलाक जुलाई फैशन उद्योग में महिलाओं के लिए स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पीसाइक्लि फैशन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और साथ ही हम गई सक्कों को बढ़ावा देंगे जो उन्हें नए जमाने के साथ अपडेट करेगी और फैशन उद्योग के कारण होने वाले प्रदूषण नियंत्रण की झी बढ़ावा देगी।
दिनाक जुलाई महिला उद्यमियों को व्यवसाय प्रबंधन के बुनियादी कौशल की बेहतर समझ के लिए व्यवसाय प्रबंधन जान मंत्र प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें अपने व्यवसाय के पैमाने को बढ़ाने में मदद मिल सके।
दिनाक जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में उदयपुर की महिलाजी दद्वारा मातृशक्ति उपवन कार्यक्रम के माध्यम से व्यापक शहरी बनारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिनांक अगस्त व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को अपने व्यवसाय के क्षेत्र में प्रोफेशनल बनने के बारे में शिक्षित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्मार्ट नागरिक कार्यक्रम को बढ़ावा देना है क्योंकि स्मार्ट नागरिक स्मार्ट सिटी का आधार सत्व है।
दिनाक जुलाईः स्वच्छता जागरूकता गतिविधि का आयोजन करने जिसमे जार प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ाता देने पर जोर होगा। क्योंकि जल स्थल पर्यटकों के आकर्षण का सबसे महत्वपूर्ण बिंदू है और हस राजस्थान को भारत में सबसे अधिक संस्कृति और प्रकृति से समृद्ध राज्य के रूप में प्रतिबिंबित करने के लिए हमेशा सचेत रहेंगे।
इस दौरान प्रेस वाली में मिसेज राजसमंद पूजा गर्ग अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। सातही स्टेज आर्टिस्ट लेखा साहू, रेखा जैन, सौना लौहार रेणुका उपाध्याय काजल कमलानी दुल्हन प्रतियोगिता की अज शीतल गर्ग पूनम शर्मा स्वर्यक्रम नगी सहयोगी वंदना सुधार संस्कृति मोहामा हाव मेकअप आर्टिस्ट कराम व खुशी आदि भी उपस्थित रहे।
अनुरोध
हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वह महिला उद्यमियों की बेहतरी के लिए हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करें और राजस्थान की प्रतिभाशाली महिला उद्यमियों और विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को एक्सपोजर है। हम इस आयोजन के माध्यम से एक मंच बनाने में हमारी मदद करने का औ अनुरोध करते हैं ताकि हम मिलकर इस दिशा में एक कदम उठा सकें। स्वास्थ्या शिक्षण कला और अर्थव्यवस्था का कल्याण करे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.