Advertisements
नाम वापसी का समय बीतने के बाद उदयपुर में अब कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं, उदयपुर से तारांचद मीणा हाथ, कांग्रेस, मन्नालाल रावत कमल, भाजपा, दलपतराम गरासिया हाथी का निशान बसपा, प्रकाशचंद हॉकी स्टिक एंड बॉल बीएपी राजेंद्र कुमार मीणा घड़ा-इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी, कानजीलाल डामोर हल का निशान, निर्दलीय, प्रभुलाल मीणा, पलंग का निशान निर्दलीय और डॉ सविता कुमारी अहारी, सिलेण्डर का निशान निर्दलीय अब चुनाव मैदान में है।

