Site icon 24 News Update

फूड पॉइजनिंग त्रासदी : समझौता नहीं होने से दूसरे दिन भी नहीं उठाए शव

Advertisements


उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि कोटड़ा के सावन क्यारा और बोर्डीखुर्द गांव में बुधवार को स्थिति सामान्य पायी गई। दो दिन पूर्व विषाक्त भोजन खाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी की जांच की गयी। सभी का स्वास्थ सामान्य पाया गया। डॉ नवीन पाण्डोर के नेतृत्व में बोर्डीखुर्द गांव मेडिकल टीम द्वारा 70 घरों में 365 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें कोई नया रोगी नहीं मिला। गांव में अलग-अलग स्थानों पर पानी के 4 सैंपल लिए गए। डॉ दयाराम के नेतृत्व में सावन क्यारा गांव में 60 घरों में 202 लोगों के स्वास्थ परिक्षण किया गया जिसमें कोई रोगी नहीं पाया गया। पानी के 3 सैंपल लिए गए। डॉ सुभाष के नेतृत्व में गोदलवाडा में घर-घर सर्वे किया गया।32 घरों में 182 सदस्यों की जांच की गयी जिसमें कोई भी नया रोगी नहीं मिला। पानी के 4 सैंपल लिए गए जिनको जांच के लिए भिजवाया गया। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कोटड़ा सीएचसी पर किया गया है। शव अभी मोर्चरी में रखे गये है। दोनों पक्षों में समझौता होने पर ही शव उठाये जायेंगे।

Exit mobile version