Site icon 24 News Update

फ्लोरोसिस जांच शिविर

Advertisements

24 news Update Udaipur. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत मावली क्षेत्र के गांव गंदोली खेड़ा, फतहपुरा, गोवर्धन पुरा,गरडो की भागल, धारता, खेमपुर,किशनपुरा आदि गांवों का फ्लोरोसिस को लेकर सर्वे किया गया। इन क्षेत्रों के लोगों के दांतो मे फ्लोरोसिस रोग की जांच की गई।।

जिला फ्लोरोसिस सलाहकार सपन चौधरी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली खेड़ा में 31 बच्चों के, प्राथमिक विद्यालय मालामंगरा के 15 बच्चों के, खेमपुर के 9 बच्चों के और उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहपुरा के 23 बच्चों के, गोवर्धन पुरा के 9 बच्चों के,गरडो की भागल के 18 बच्चों के, प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुरा के 37 और प्राथमिक विद्यालय खेमपुर के 17 बच्चों के दंत फ्लोरोसिस की जांच की गयी

डिप्टी सीएमएचओ डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को इससे बचाव व उपचार के बारे में बताया गया । लोगों को तंबाकू , गुटखा आदि खाने से मुख और दांत में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई।

पानी में फ्लोरोसिस के अधिक होने पर लोगों के दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। दांत कमजोर हो जाते हैं। बच्चों में पेट संबंधी परेशानियां भी होने लगती है।शरीर में हड्डियां कमजोर हो जाती है।
गांव के लोगों को फ्लोरोसिस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। पानी साफ और स्वच्छ ताजा पीने के बारे में बताया। गांव से पानी के सैंपल लिए गए।

Exit mobile version