Site icon 24 News Update

जांच शिविर में 188 बच्चों की फ्लोरोसिस की जांच

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज मावली क्षेत्र के गांव घासा,दुर्गावतो का नोहरा,घासा खेडी और धोली मगरी के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के 188 बच्चों की फ्लोरोसिस की जांच की गई । डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि बच्चों को इससे बचाव व उपचार के बारे में बताया गया । बच्चों को तंबाकू , गुटखा आदि खाने से मुख और दांत में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई। पानी में फ्लोरोसिस के अधिक होने पर बच्चों के दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।दांत कमजोर हो जाते हैं। बच्चों में पेट संबंधी परेशानियां भी होने लगती है।शरीर में हड्डियां कमजोर हो जाती है। जिला फ्लोरोसिस सलाहकार सपना चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक भोजन लेने हेतु जागरूक किया।साफ पानी पीने को कहा। रक्त में आयरन की कमी नहीं हो इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां और फल खाने को जागरूक किया। गांव के लोगों को फ्लोरोसिस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। पानी साफ और स्वच्छ ताजा पीने के बारे में बताया। गांव से पानी के सैंपल लिए गए।

Exit mobile version