24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। पेपर कप बिजनेस के नाम पर लोगों से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाला एक गिरोह पकडा गया है। पुलिसने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर होलसेल रेट पर डिस्पोजल पेपर कप बेचने का लोगों को झांसा देते व उनसे ऑर्डर मंगवाते। उसके बाद लाखों रुपए की ठगी कर सिम बंद कर देते थे। पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इनसे 7 मोबाइल और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों से पीडितों से लाखों रुपए की ठगी करना स्वीकारा है। पुलिस ने काशी विहार कॉलोनी मकान नंबर 42 पर दबिश दी। राजवीर सिंह व नरेन्द्र सिंह से 7 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद किए गए। राजवीर सिंह पिता भवानी सिंह खंगारोत (30)निवासी भीलवाड़ा नरेंद्र सिंह पिता भगवान सिंह शाखावत (30) निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। दोनों फेसबुक पर पोस्ट एवं स्टोरी डालते थे व हॉलसेल रेट पर डिस्पोजल पेपर कप कम कीमत में उपलब्ध होने का झांसा देते थे। इन्होंने फर्जी डॉक्यूमेंट से मोबाइल सिम ले ली व उसका इस्तेमाल कर रहे थे। अब तक ये पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों से पीड़ितों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पेपर कप के होलसेल बिजनेस के बहाने लाखों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

Advertisements
