Site icon 24 News Update

नदी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Advertisements

24 News update सलूंबर. जिले के सराड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो मासूम बच्चे गोमती नदी में डूबने से अपनी जान गंवा बैठे। स्कूल से घर लौटने के बाद ये दोनों दोस्त अपने साथियों के साथ हिमातों की भागल के पास स्थित गोमती नदी पर नहाने गए थे। लेकिन अनजाने में वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में नदी के किनारे इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक बच्चों की पहचान भरत पटेल (12) और भावेश पटेल (13) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए गोमती नदी गए थे। जब उनके अन्य दोस्त नदी में नहा रहे थे, तभी भरत और भावेश गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथ गए अन्य बच्चों ने जब यह देखा तो शोर मचाया और गांव जाकर परिजनों को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही सराड़ा थाना अधिकारी हेमंत कुमार, एएसआई हेमराज, हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कर्मवीर, कांस्टेबल महेंद्र पाल और कालूराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
परिवार के इकलौते बेटे थे दोनोंभरत पटेल सलूंबर के सेमारी गांव के एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता मोहनलाल मुंबई में नौकरी करते हैं। वहीं, भावेश पटेल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिमातों की भागल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता गुजरात में काम करते हैं। भावेश श्यामपुरा गांव का मूल निवासी था और अपनी पढ़ाई के लिए अपने मामा के घर रह रहा था। दोनों बच्चे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे, जिससे उनके घरों में गहरा मातम छा गया है।
यह हृदयविदारक हादसा एक बार फिर से इस बात की याद दिलाता है कि बच्चों की जलाशयों के पास विशेष निगरानी जरूरी है, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को टाला जा सके।

Exit mobile version