24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सेमारी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। देवसोमनाथ के पास सोम नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। छोटा भाई जिगर (17) पुत्र प्रभु कनिपा अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई प्रकाश (19) भी पानी में कूद गया, लेकिन दोनों तेज बहाव और गहराई से बाहर नहीं निकल पाए।
सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सेमारी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर देर शाम दोनों भाइयों के शव नदी से बाहर निकाले। शवों को सेमारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। दो बेटों की एक साथ मौत से प्रभु कनिपा का परिवार गहरे सदमे में है और गांव में शोक का माहौल छा गया।
अग्निवीर में सिलेक्ट हुआ था बड़ा भाई
बड़ा भाई प्रकाश कनिपा कुछ समय पहले अग्निवीर योजना में चयनित हो चुका था। वह इंदौर में आर्मी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही वह घर लौटा था। दोनों भाई अच्छे तैराक बताए जाते हैं, लेकिन सोम नदी की गहराई और तेज धारा के कारण हादसे का शिकार हो गए।
देवसोमनाथ : सोम नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

Advertisements
