Site icon 24 News Update

दृढ़ संकल्प से है असंभव भी संभव : डा रेनू

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सनातन पाठशाला, संस्कृत भारती, गीता परिवार और सर्व ब्राह्मण एकता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 5 स्थित पाइन वर्ल्ड स्कूल में नवीन पीढ़ी हेतु सनातन पाठशाला का आयोजन पैसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन डॉ एम जी वार्ष्णेय की अध्यक्षता में किया गया। पाठशाला में स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रेरक वार्ता में संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख डॉ रेनू पालीवाल ने कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ शत प्रतिशत पुरुषार्थ से असंभव भी संभव हो जाता है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास, अनुशासन से काम करने हेतु स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए पांच शिक्षाएं दीं। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि डॉ भूपेंद्र शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ प्रशिक्षण और ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने शिविरार्थियों को ओम, गायत्री मंत्र जप, वज्रासन, सिंहासन और हास्य योग के साथ मनोरंजक खेल खिलाए। स्वामी विवेकानंद की भांति ही ईश्वर भक्त, राष्ट्र भक्त, गुरु भक्त बनने हेतु संकल्प दिलवाया गया। नवनीत भट्ट ने आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में भरत शर्मा, मधुकांत शर्मा, शैलेंद्र जोशी, नीता जोशी ने सेवाएं प्रदान की।

Exit mobile version