Site icon 24 News Update

डबल इंजन में चोरों की मौज : जयपुर में भाजपा महिला नेता की चेन तोड़ी, धक्का देकर गिराई स्कूटी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। चोरों की सीनाजोरी बढ़ती ही जा रही है। वे ना तो सत्ता पक्ष वालों को छोड़ रहे हैं ना विपक्षियों को। धड़ल्ले से बेखौफ अपराध डबल इंजन की सरकार में हो रहे हैं। जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश ने बीजेपी की महिला नेता की चेन तोड़ ली जो स्कूटी पर जा रही थी। बाइक पर पीछे से आए बदमाश ने चलती स्कूटी से महिला के गले से चेन छीन ली और धक्का दे दिया। हाथ-पैर में उनको चोट लगी। बदमाशों ने उनके हीरे के पेंडेंट वाली करीब ढाई लाख की सोने की चेन तोड़ दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला की शिकायत पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूटी पर सवार महिला का लगातार पीछा कर रहा था व मौका देखते ही वारदात कर ली। पीड़िता राजुल तापड़िया (45) पत्नी महेंद्र कुमार तापड़िया ने बताया कि स्थानीय महिला मोर्चा विद्याधर नगर में मंत्री है। पार्षद प्रियंका के पास मीटिंग कर रावणा राजपूत बिल्डिंग के पास से होती हुई 10 स्क्वायर मॉल अपने ऑफिस जा रही थी। इस दौरान स्कूटी के पीछे से बाइक सवार युवक आया। बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। स्कूटी स्पीड ब्रेकर के पास आई ओर बदमाश ने साड़ी में लिपटी हुई सोने की चेन तोड़ ली। स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर गिर गई। लोगों ने संभाला। दो युवकों ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। राजुला के पति महेंद्र कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Exit mobile version