Site icon 24 News Update

झगड़े में बीच बचाव में आए निजी स्कूल बस के ड्राइवर की मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। आसपुर थाना क्षेत्र के नयागांव कस्बे में शुक्रवार को बदमाशों ने किराना शॉप पर बैठे चचेरे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी। मरने वाला नेपाल सिंह एक निजी स्कूल में बस कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। वह बीच बचाव करने आया था व बदमाशों ने चाकू वार से उसकी जान ले ली। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 8ः30 बजे दो बदमाश किराना शॉप पर आए व दुकान मालिक के चचेरे भाई का मर्डर चाकू से कर दिया। दुकान के मालिक को उन्होंने चाकू वार से घायल कर दिया। मृतक के शव को सागवाड़ा मॉर्च्युरी में रखवाया है जबकि घायल का इलाज सागवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हो रहा है। नयागांव में किराना दुकान पर दो बदमाश बाइक पर आए और दुकान के मालिक भोपाल सिंह से सिगरेट व सुपारी मांगी। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। दुकान में बैठे नेपाल सिंह, मेघजी पाटीदार और रामलाल मीणा ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। झगड़े के बीच में नेपाल सिंह जैसे ही दुकान के बाहर आया, एक बदमाश ने कॉलर पकड़ लिया, दूसरे ने पीछे से चाकू से तीन-चार वार कर दिए। इससे नेपाल सिंह गिर पड़ा। दुकान में बैठे तीनों लोगों ने शोर मचाया। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक के कंधे पर चाकू से वार कर दिया गया। इस बीच भीड़ जमा हो गई, जिसने बदमाशों की पिटाई कर दी लेकिन बदमाश मौका देख बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल नेपाल सिंह को सागवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई,घायल भोपाल सिंह का इलाज जारी है।

Exit mobile version