Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में नाबालिग पर चाकू वार, इलाज के दौरान उदयपुर में मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक नाबालिग पर उसके पुराने दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना पुलिस लाइन के पीछे महाराज की होटल के पास हुई। 17 वर्षीय हनुमान पुत्र ओमपुरी दुकान से सामान लेने गया था। इसी दौरान सचिन नामक पुराने दोस्त ने उसे रोका और चाकू से तीन-चार वार किए। वार से हनुमान के सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं। हमले के तुरंत बाद सचिन मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और नाबालिग का बयान लिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, हमले के पीछे की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Exit mobile version