24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में सेंगवा हाउसिंग बोर्ड में ज्वेलरी शॉप में चोरों ने धमाल मचा दी। ज्वेलरी शॉप का शटर खुला हुआ देख कर सुबह सुबह पास के एक डेयरी संचालक ने दुकान मालिक को फोन किया तो चोरी का पता चला। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका देखा। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों ने कपड़ा ढक कर वारदात को अंजाम दिया। सेंगवा हाउसिंग बोर्ड में श्री सांवरिया ज्वेलरी की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने शॉप के शटर का लॉक तोड़ दिया। उसके बाद वे अंदर घुस गए। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा बदमाशों ने तोड़ दिया। अंदर के 3 सीसीटीवी कैमरों पर कपड़े ढंक दिए ताकि पहचान में ना आ जाएं। दुकान से 95 ग्राम सोने के गहने और 12 किलो चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली। चोर अपने साथ डीवीआर भी उठा कर ले गए। बहुत कोशिशों के बाद भी तिजोरी नहीं टूटी। सुबह डेयरी संचालक करण मेनारिया ने दुकान का शटर खुला हुआ देखा। पास जाकर देखा तो लॉक टूट हुआ था वे समझ गए कि चोरी हुई है। तुरंत प्रोपराइटर विकास सोनी को सूचना दी। विकास सोनी अपने राहुल सोनी के साथ दुकान पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरे हुए पाए। बताया जा रहा है कि सोना चोदी सहित अन्य सामान की कुल कीमत अनुमानित 15 से 20 लाख रुपए है।
ज्वेलरी शॉप से 12 किलो चांदी, 95 ग्राम सोना चोरी

Advertisements
