Site icon 24 News Update

जैन तपागच्छ युवा संघ व कार्यकारणी का गठन__नागोरी अध्यक्ष, छाजेड़ महासचिव मनोनित

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेडा. जैन श्वेताम्बर तापागछ मूर्तिपूजक श्री संघ निंबाहेडा के अधीनस्थ, जैन तपागच्छ युवा संघ का गठन किया गया और इस युवा संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
महावीर भवन में श्री संघ के अध्यक्ष दिलीप पामेचा की अध्यक्षता में सभी युवा संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस कार्यकारणी में जैन तपागच्छ युवा संघ के अध्यक्ष पद पर नितिन नागोरी व महासचिव पद पर रत्नेश छाजेड़ को मनोनित किया।
साथ ही उपाध्यक्ष कुलदीप नाहर, व राजेश मेहता, कोषाध्यक्ष अंकित नागोरी, प्रचार मंत्री प्रशांत जारोली, संगठन मंत्री अर्जुन सिंघवी, व राहुल नागोरी, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक बोड़ाना का मनोनयन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नव गठित कार्यकारणी का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। ओर सभी ने शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री संग के कोषाध्यक्ष हंसराज राठौड़, प्रदीप मारवाड़ी, राजेश मेहता, प्रदीप नवलखा,और युवा संघ से चेतन मारवाड़ी, राहुल नागोरी, रितीश जैन, दीपक जैन, मनीष नागोरी, चिराग नागोरी, अशीष नागोरी, शीतल मेहता, मोहित सकलेचा, रौनक पगारिया, संदीप पटवा, विकास जारोली, राकेश नागोरी, अरिहंत दक, पिंकेश मेहता, दशरथ जैन, कल्पित नागोरी, राहुल जारोली, प्रवीन सिरोहिया, हर्षवर्धन नागोरी, मनीष भादविया, एवम समाज जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर नवकार मंत्र का जाप किया गया।

Exit mobile version