24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. गांव बाड़ी के बेटी ज्योति कांठेड के दीक्षा अनुमोदनार्थ बाड़ी दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकाला गया बाड़ी के श्रावक बापूलाल कांठेड की पौत्री राजमल /टीना कांठेड की सुपुत्री ज्योति कांठेड 7फरवरी को आचार्य श्री रामलाल जी महाराज से नोखा में दीक्षा ग्रहण करेंगी इस दीक्षा कार्यक्रम में जाने से पहले आज बाड़ी में ममुमुक्षु का भव्य जुलूस निकाला गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री संग बाड़ी, युवा संघ बाड़ी और साधु मार्गी जैन संग, निंबाहेड़ा सहित कई संघों द्वारा अनुमोदना की गई और बहुमान किया गया। इस कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र भाई गांधी राष्ट्रीय उपा अध्यक्ष प्रकाश चपलो त अजीत जी चेलावत के आतिथ्य में तथा साधुमार्गी जैन संघ निंबाहेड़ा अध्यक्ष रतन लाल पोरवाल बाड़ी जैन संघ अध्यक्ष भंवर लाल चपलोत सहित कई गांवों के संघों के अध्यक्ष व पदाधिकारी जुड़े थे कार्यक्रम में युवा जैन संघ बाड़ी की ओर से दीक्षार्थी का अभिनंदन पत्र द्वारा कांठेड परिवार का बहुमान किया गया।अतिथियों का स्वागत बलवंत चपलोत, संजय चपलोत, रत्नेश छाजेड़, संयम चपलोत, आशीष चपलोत, महावीर, पवन, दिवेश विवेक धीग़, राजमल चपलोत पंकज चपलोत,शुभम,खुशाल चपलोत कल्पित, आदि ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने अपने अनुमोदन में संयम जीवन कांठेड महत्व बताया ममुमुक्षु ज्योति ने अपनी भावना व्यक्त की और मांगलिक श्रवण करवायी।
कार्यक्रम का संचालन सुशील नागौरी ने किया ममुमुक्षु ज्योति कांठेड को विदाई देने हेतु बाड़ी निंबाहेड़ा व आस पास के सैकड़ों ग्रामीण आशीर्वाद देने 4हेतु उमड़ पड़े कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा पंचायत समिति निंबाहेड़ा प्रधान बग़दीराम धाकड़ ,मंडल अदक्ष्य अशोक जाट आशीष टांक ने दीक्षार्थी की अनुमोदना की तथा कांठेड परिवार का बहुमान किया
दीक्षार्थी ज्योति कांठेड का निकाला वरघोड़ा किया विदाई समारोह

Advertisements
