Site icon 24 News Update

समता युवा संघ एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में हुआ 58 यूनिट रक्तदान, युवाओं में दिखा रक्तदान के प्रति उत्साह

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री नानालाल जी म. सा. की 25 वीं पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के चादर प्रदान दिवस के उपलक्ष्य में समता युवा संघ निंबाहेड़ा एवं लायंस क्लब निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विवेक सांड समता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब रक्तदान शिविर प्रभारी अभिषेक मारू ने बताया कि रक्तदान शिविर में 58 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया समता युवा संघ के अध्यक्ष अभिनव मारू मंत्री संदीप मोदी ने बताया कि शिविर के आरम्भ में आचार्य श्री नानेश को भाव विनय सहित स्मरण किया गया तत्पष्चात नवकार मंत्र का जाप कर शिविर को विधिवत आरंभ किया गया संघ प्रवक्ता दिलीप बक्षी ने बताया कि गर्मी उमस व विपरीत मौसम के बावजूद रक्तदाताओं में अपार जोश व उत्साह था एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया,उन्होंने बताया बढ़ती मौसमी बीमारियों डेंगू वायरस आदि के चलते रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए रक्तदान महादान की भावना से यह शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, भाजपा नगर उपाध्यक्ष वीरेश चपलोत, लायन्स क्लब के चार्टर मेंबर लायन डॉक्टर जेएम जैन, नवीन मारू, शांति चंद मेहता, रामलाल बैरवा, सुरेश तोतला, अशोक जैन, विजय आगार, जगदीश अग्रवाल, अरविंद मूंदड़ा, पंकज त्रिवेदी , नानालाल भूतड़ा अशोक मारू आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर साधु मार्गी जैन संघ के अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल और मंत्री सुशील नागोरी एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे । समता युवा संघ कोषाध्यक्ष आशीष सोनी ने सपत्निक रक्तदान किया व रक्तदाताआंे और शिविर की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। षिविर व्यवस्था में समता युवा संघ से देवेंद्र सालेचा, सत्यमेव सेठिया, राहुल सहलोत, अनुराग सिंघवी, शैलेंद्र गांग, उमेश डूंगरवाल, पिंकेश कांठेड़, वैभव अब्भाणी, अभिषेक मूनेत, अंकुश मारु, अल्पेश मारु आदि का सहयोग रहा ।

Exit mobile version