Site icon 24 News Update

जीप की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। गेंजी घाटा में मैक्स जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हादसा हुआ। बाइक से दोनों घर लौट रहे थे। डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे गए हैं। बताया गया कि भिंडा फला वडाकला निवासी बंशीलाल पुत्र मनजी परमार मीणा ने रिपोर्ट में कहा कि उनका बेटा बेटा कल्पेश परमार (21) गुरुवार को डूंगरपुर गया था। शाम को जब वह बाइक लेकर वापस घर आ रहा था। उसके साथ रिश्तेदार महेशचंद्र कोटेड (44) पुत्र शंकरलाल कोटेड निवासी भेहाबेड़ी भी था जो बाइक पर ही पीछे बैठा था। इधर, दूसरी बाइक पर भाई जीवा परमार और चचेरा भाई चंदूलाल पीछे चल रहे थे। गेंजी घाटा स्मारक के पास पहंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने उसके बेटे कल्पेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कल्पेश और पीछे बैठे महेशचंद्र कोटेड दोनों के सिर, हाथ, पैर पर गंभीर चोट आई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बहुत सा खून बहना इसकी वजह रही। मौके से जीप ड्राइवर भाग गया। पीछे आ रहे भाई जीवा और चंदूलाल ने घटना के बारे में पुलिस को बताया। मैक्स जीप ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Exit mobile version