Site icon 24 News Update

मोटर साईकल के पास खड़े दो जनों को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत एक गम्भीर घायल

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के डूंगरपुर-बांसवाडा नेशनल हाईवे गोवाडी बाई पास सर्विस रोड पर मोटर साईकल पर खडे दो जनो को बोलेरो जीप चालक ने टक्कर मारी जिसमें एक जने की मौत हो गई एक जना गम्भीर रूप से घायल हो गया। खडे काका-भतिजा को बोलेरो जीप ने मारी टक्कर, काका की मौके पर हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गोवाडी के पास से गुजर रहे नेशनल हाईवे गोवाडी बाई पास के पास के पास काकाकृभतिजा सर्विस लेन पर बाइक खडी कर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी डूंगरपुर मार्ग की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलेरो जीप ने बाइक सवार को टक्कर दी जिसमें मौके पर मौत हो गई तथा एक जना गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसमें नगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हादसे की जानकारी मिलने पुलिस ने मौके पर पहुची। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा माफी गोवाडी निवासी कमलेश 28 पुत्र गंटूलाल खांट अपने भतिजे नरेश 15 पुत्र कालुराम खांट को अपनी मोटर साईकल पर सागवाडा नगर की तरफ जा रहा था तभी गोवाडी बाईपास पर सर्विस लेन पर खडे होकर अन्य व्यक्ति का इंतजार कर रहा था की डूंगरपुर मार्ग से तेज गति से एक बोलेरो जीप ने आते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो काकाकृभतिजा उछलकर नीचे गिरे। जिस पर मौके पर कमलेश खांट की मौत हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों की सहायता से दोनो को नगर के राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहा चिकित्सक ने कमलेश को मृत घोषित किया तथा नरेश का उपचार प्रारम्भ किया। मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में में रखवाया है। मृतक कमलेश 28 पिता गटू खांट गोवाडी उदयपुरा माफी का निवासी होकर एक लडका व दो लडकिया है । हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार में शौक की लहर छा गई तथा चिकित्सालय परिसर मे भारी संख्या में परिजन व ग्रामीण उपस्थित हूए।

Exit mobile version