24 न्यूज अपडेट जयपुर। मोबाइल आजकर जान का दुश्मन बन गया हैं। मोबाइल की वजह से कई घर टूट गए हैं तो अब जान जाने तक की नौबत आ गई है। जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर गांव में ऐसा ही एक वाकया हुआ। मोबाइल फोन को लेकर मां-बेटी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में भारी वस्तु से चोट लगने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। झगड़े में मां भी घायल हो गई। बेटी के मरने से घबराई मां ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो सकी। अब पुलिस की ओर से थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। बताया गया कि बिंदायका थाना इलाके में मोबाइल फोन को लेकर मां बेटी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में मां भी लहूलुहान हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक 23 साल की निकिता सिंह पुत्री बृजेश सिंह का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। थाना अधिकारी भजनलाल के मुताबिक बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर में निर्माणाधीन मकान में लहूलुहान हालत में युवती व उसकी मां पड़ी हुई मिली। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। महिला का इलाज जारी है। बताया गया कि सोमवार सुबह से ही परिवार में झगड़ा चल रहा था। युवती फोन पर लगातार बात करती रहती थी. मां-बेटी के बीच इस बात पर झगड़ा हो गया। मां ने फोन बंद कर अलमारी में रख दिया। पिता के जाने के बाद दोनों में मोबाइल देने को लेकर झगड़ा हो गया। मृतक की मां से पूछताछ में उसने बताया कि बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन गले पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है. बिल्डिंग में युवती के शव के पास एक साड़ी भी बरामद हुई है. साथ ही खून भी पड़ा हुआ था। मां ने पुलिस को यह भी बताया कि पिता के निकलने के कुछ देर बाद निकिता की बड़ी बहन अपनी जॉब पर चली गई। छोटा भाई खेलने के लिए दोस्तों के पास चला गया। पीछे से मोबाइल देने को लेकर निकिता ने मां से झगड़ा शुरू कर दिया। सुबह करीब 10ः30 बजे मां सीता ने निकिता से कहा- पिता के कहने पर ही मोबाइल दूंगी। शाम को पिता के घर आने पर उनसे ही मोबाइल लेना। इस बात को लेकर निकिता ने गुस्से में पास रखी रॉड से मां के सिर में वार किया। सीता के सिर से खून निकलने लगा। गुस्से में सीता ने रॉड छीन कर निकिता के सिर में मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने पर वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई।
जानी दुश्मन बना मोबाइल को : मां-बेटी में झगड़ा, सिर पर चोट से बेटी की मौत

Advertisements
