24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने गुरुवार को सज्जनगढ़ क्षेत्र स्थित जस्टा रिसोर्ट एंड स्पा में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को सीज कर दिया। बताया गया कि यूडीए को कुछ दिनों से जस्टा रिसोर्ट में बिना अनुमति के निर्माण कार्य चलने की सूचना मिल रही थी। इस पर प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद यूडीए के तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। यूडीए टीम ने अवैध निर्माण को सीज कर दिया। इसके साथ ही, आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस भी चस्पा किया गया। उदयपुर विकास प्राधिकरण पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि मौके पर इतना बड़ा निर्माण आखिर हो कैसे गया। क्या यूडीए का काम सिर्फ नोटिस देना है या फिर निर्माण अवैध रूप से कहीं भी हो, शुरू ही ना हो ऐसी व्यवस्था करना है। यूडीए की कार्रवाई में देरी के कारण ही ऐसे बडे निर्माण हो जाते ह व बाद में कई बार मिलीभगत से निर्माण स्थायी हो जाते हैं। इसके लिए अफसरों की भी बराबर की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
जस्टा रिसोर्ट एंड स्पा को यूडीए ने किया सीज, आखिर कैसे हो गया इतना बड़ा निर्माण

Advertisements
