Site icon 24 News Update

जन्मदिन पर मां से 100 रूपए लेकर दोस्तों संग स्विमिंग पूल गया बच्चा डूबा, जयपुर में तीसरी मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में 14 साल के बच्चे की उसके जन्मदिन के दिन ही स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक अविनाश यादव दोस्तों के साथ पूल पर गया था। अविनाश को स्विमिंग नहीं आती थी। स्विमिंग पूल मालिक की ओर से पूल के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हुए थे। 7 फीट तक पानी भरा हुआ था। कुछ देर बाद दोस्तों को अविनाश नहीं दिखा तो गार्ड को बताया मगर ध्यान नहीं दिया। काफी देर ढूंढने के बाद बच्चा पुल में डूबा मिला। अविनाश की मौत के बाद बड़े भाई अमरनाथ कुमार (19) ने स्विमिंग पूल मालिक के खिलाफ मानसरोवर थाने में 15 जुलाई को केस दर्ज करवाया है। जयपुर मेंं पूल में डूबने से एक साल में ये तीसरी मौत है। रिपोर्ट में कहा कि 14 जुलाई को उसके छोटे भाई अविनाश यादव का 14वां जन्मदिन था। सुबह 10 बजे मां से 100 रुपए लेकर गया था। उसने बताया था कि कॉलोनी के दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में जा रहा है। वह करीब 10.30 बजे मानसरोवर स्थित एसआर स्विमिंग पूल पर पहुंचा था। पूल पर पहुंचने के कुछ देर बाद अविनाश गायब हो गया। बच्चों ने पूल के बाहर खड़े गार्ड को बताया तो गार्ड ने बच्चों को बाहर देख कर आने के लिए बोला। बच्चे बाहर ढूंढकर आए लेकिन अविनाश नहीं मिला। बच्चे फिर से लौटे तो गार्ड ने बाथरूम में देखने को कहा। सभी जगह देखने के बाद करीब 11 बजे अविनाश पानी में डूबा दिखाई दिया। बाहर निकाल कर तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता प्लंबर हैं व मांघरों में सफाई का काम करती हैं।

Exit mobile version