Site icon 24 News Update

हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे की मौत:स्विमिंग पूल के पास लगा करंट, होटल में थे नाते-रिश्तेदार और दुल्हन का परिवार

Advertisements

कोटा. कोटा में शादी की कुछ घंटों पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। परिवार के लोग हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे को नहलाने लेकर जा रहे थे। इस दौरान उसका हाथ बिजली पोल पर लग गया।
परिवार के लोग तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। केशवपुरा इलाके के रहने वाले सूरज सक्सेना (29) के शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया है। हादसा शहर के नांता का है।
डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि बूंदी रोड स्थित एक होटल में सूरज सक्सेना की शादी की रस्में चल रही थी। दोपहर करीब दो बजे हल्दी की रस्म थी। परिवार और नाते-रिश्तेदार रस्म अदा कर रहे थे। दूल्हे को हल्दी लगाने के बाद स्विमिंग पूल की तरफ नहलाने लेकर जा रहे थे। स्विमिंग पूल के पास जाते समय सूरज का हाथ बिजली पोल पर लग गया। अचानक करंट का झटका लगने से दूल्हा अचेत होकर गिर गया। परिजन उसे तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन जान नहीं बच सकी।
आज रात होनी थी शादी
डीएसपी ने बताया कि सूरज प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी बिहार निवासी युवती से आज रात को ही शादी होनी थी। लड़की के परिजन कोटा आए हुए थे। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version