Site icon 24 News Update

राजा रघुवंशी : 18 मई को परिवार संग स्विमिंग पूल में की थी मस्ती,अब भी सजा है राजा का कमरा, दीवार पर ‘आई लव यू’ और दिल के गुब्बारे

Advertisements

24 News Update इंदौर | शिलॉन्ग हत्याकांड में मृत पाए गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के आखिरी पलों का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो 18 मई का है, जब राजा अपने घर के स्विमिंग पूल में परिवार के साथ मस्ती कर रहा था। यह वही दिन था जब वह शिलॉन्ग रवाना होने से पहले अपने परिजनों के साथ अंतिम बार समय बिता रहा था।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी और कजन सुनील रघुवंशी ने बताया कि उस दिन राजा बेहद खुश था। स्विमिंग पूल में वह बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों संग खूब खेला। सुनील ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह राजा का आखिरी वीडियो साबित होगा।

20 मई की सुबह अकेले एयरपोर्ट रवाना हुआ राजा
परिजनों ने बताया कि 20 मई को राजा शिलॉन्ग जाने के लिए सुबह घर से अकेले रैपिडो बुक कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। सोनम उस समय मायके में थी। वह तय समय से काफी देर से एयरपोर्ट पहुंची। राजा ने मां को कॉल कर बताया कि सोनम का फोन नहीं उठ रहा है। बाद में जब मां उमा रघुवंशी ने सोनम को फोन किया, तो उसने कहा कि राजा को जल्दी उठाने के लिए उसने सुबह ही बुला लिया था।
राजा की मां के अनुसार, फ्लाइट सुबह 9:30 बजे थी, लेकिन सोनम ने उसे 5 बजे ही उठा दिया था और 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने को कहा था। जबकि वह खुद लगभग 8 बजे के बाद एयरपोर्ट पहुंची, तब तक राजा इंतजार करता रहा। राजा रघुवंशी के घर की दूसरी मंजिल पर स्थित उसका बेडरूम आज भी उसी तरह सजा हुआ है, जैसे शादी के बाद सजाया गया था। दीवारों पर लाल रंग के रिबन, दिल के आकार के गुब्बारे और “आई लव यू” लिखा हुआ है। समय के साथ गुब्बारों की हवा भले ही कम हो गई हो, लेकिन परिजन आज भी उसी कमरे में बैठते हैं, उसे याद करते हैं। सचिन रघुवंशी ने भावुक होते हुए बताया, “राजा का नाम भी मैंने ही रखा था। हम भाई अक्सर रात में उसके कमरे में बैठते हैं ताकि अगर वह कहीं भी हो, तो उसे यह महसूस हो कि हम आज भी उसके साथ हैं।”

घर का एलिवेशन और स्विमिंग पूल राजा की पसंद से बना
परिजनों के अनुसार, घर के डिज़ाइन से लेकर स्विमिंग पूल तक सब राजा की पसंद से ही बना था। वह नियमित रूप से जिम जाता था और जिम के बाद स्विमिंग करना पसंद करता था। 18 मई को परिवार के साथ पूल में बिताए गए पलों में वह बेहद प्रसन्न दिखाई दे रहा था।

17 दिन बाद मिली सोनम, फिर खुला हत्याकांड का राज
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे और 23 मई को राजा ने परिवार से अंतिम बार बात की थी। इसके बाद वह लापता हो गया। 2 जून को उसका शव बरामद हुआ, जबकि 17 दिनों तक लापता रही सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। इसी के बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।

Exit mobile version