Site icon 24 News Update

महाराणा प्रताप खेलगांव में खेल सुविधाओं का विस्तार: क्रिकेट स्टेडियम में फ्लडलाइट, नए मैदानों का निर्माण जल्द

Advertisements

24 news Update उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की 15वीं बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर एवं सोसायटी के पदेन अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में खेलगांव परिसर में खेल सुविधाओं के विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
क्रिकेट स्टेडियम में लगेगी फ्लडलाइट, नाइट मैच होंगे आकर्षण का केंद्र
खेलगांव के प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे क्रिकेट स्टेडियम में फ्लडलाइट्स लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सौर ऊर्जा आधारित फ्लडलाइट्स स्थापित कर नवंबर 2025 तक काम पूरा किया जाएगा।
नवंबर तक तीन नई सुविधाएं: पिकलबॉल, बॉक्स क्रिकेट और फुटबॉल मैदान तैयार
बैठक में पिकलबॉल कोर्ट, बॉक्स क्रिकेट और फुटबॉल मैदान के निर्माण की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए। ये तीनों सुविधाएं नवंबर 2025 तक खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगी।
मैरिज गार्डन से आएगी आय, खेल विकास पर होगा खर्च
खेलगांव परिसर के बाहर स्थित मैरिज गार्डन को आधुनिक रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इससे होने वाली आय का उपयोग खेलगांव की खेल सुविधाओं के विकास और रखरखाव में किया जाएगा।
एथलेटिक ट्रैक और हॉकी मैदान के पास टॉयलेट और चेंजिंग रूम
7 करोड़ की लागत से बने एथलेटिक ट्रैक और हॉकी मैदान के पास टॉयलेट ब्लॉक और चेंजिंग रूम का निर्माण आरएसआरडीसी द्वारा करवाया जाएगा। इसे नवंबर तक पूरा करने की योजना है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग और तीरंदाजी रेंज बनेगी
25 और 50 मीटर शूटिंग रेंज तथा तीरंदाजी रेंज का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा। इसके लिए उदयपुर शूटिंग और तीरंदाजी एसोसिएशन डीपीआर तैयार करेंगे। इस सुविधा से जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

ऑल वेदर स्विमिंग पूल की तैयारी
मौजूदा स्विमिंग पूल को ऑल वेदर स्विमिंग पूल में तब्दील किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य अक्टूबर से शुरू कर अगले शैक्षणिक सत्र तक पूरा किया जाएगा।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और विशेषज्ञ
बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, कोषाधिकारी पार्थ शर्मा, यूडीए मुख्य लेखाधिकारी खुशबू, चार्टर्ड अकाउंटेंट डी.एस. बाबेल, यूडीए एक्सईएन नीरज माथुर, बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुंडावत, आरएसआरडीसी परियोजना निदेशक लालचंद वर्मा, यूडीए एईएन राजीव गुप्ता, नगर निगम के अधिकारी और सोसायटी के कंसलटेंट मौजूद रहे।

Exit mobile version