Site icon 24 News Update

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटा भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटा भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। उसको एनआईए ने इसी के साथ मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी शामिल किया है। अनमोल फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग चुका है। राजस्थान सहित कई राज्यों में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। अनमोल उर्फ भानू प्रताप पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है। मुंबई पुलिस को शक है कि अनमोल ने ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए बाबा और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं। इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। अनमोल ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को धमकी देते हुए लिखा था क यह पहली और आखिरी चेतावनी है।

Exit mobile version