24 न्यूज अपडेट. सलूम्बर। सलूंबर जिले से बड़ी खबर आ रही है। गिंगला थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा करके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची की स्थिति नाजुक, बताई जा रही है। उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल के आसीयू में भर्ती करवाया गया है। बच्ची का अत्यधिक रक्तस्राव होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए पहले झोलाछाप के पास लेकर गए लेकिन झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए तो पुलिस को दी इत्तला दी गई। फिलहाल बयान होने के बाद ही होगी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बताया गया कि रक्षाबंधन के दिन बच्ची बकरियां चराने गई थी। वहां पर इस 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ। कल शाम 4- 5 बजे के बीच की बताई जा रही है घटना ,जहां बदमाशों ने किया दुष्कर्म। जबरन अगवा करके किया दुष्कर्म लहूलुहान हालात में लाया गया अस्पताल। पुलिस ने देर रात किया मामला दर्ज,मामले की जांच कर रहे है डिप्टी हितेश मेहता। आपको बता दें कि जिले में एक सप्ताह में दुष्कर्म का दूसरा मामला दर्ज,जहां परसाद इलाके में भी तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म करके किया था गर्भवती।
गिंगला में नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म, एमबी आईसीयू में बच्ची की हालत नाजुक

Advertisements
