Site icon 24 News Update

गिंगला क्षेत्र में हुए नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म मामले में सलूंबर पुलिस ने किया खुलासा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में एक नाबालिक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सलूंबर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि गत 19 तारीख को एक पिता ने थाने पर रिपोर्ट दी की उसकी बेटी बकरियां चराने गई थी ।जहां गिंगला नदी पेटे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे जबरन अगवा कर छतरी मंगरी नदी पेटा ले गए। जहा उसके साथ जबरन बलात्कार कर लहूलुहान कर दिया। वही बदमाश वहां से भाग गए । इसके बाद उसकी छोटी बच्ची उसे ढूंढ कर लाई । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच डिप्टी हितेश मेहता के जिम्मे हो अनुसंधान शुरू किया । वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । टीमों 40 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। पीड़िता की छोटी बहन के बयान तथा अन्य गवाहों के बयान टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर टीमों द्वारा पूजा लाल पुत्र मेघा मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी मलवा फला थाना गिगला के रूप में हुई । जिससे डिटेल कर पूछताछ की गई तो उक्त घटना को कबूला और उसे गिरफ्तार किया । वही एसपी अरशद अली ने बताया कि अभियुक्त पूर्व से ही पीड़िता से संपर्क में था । इसी प्रकार अन्य संदिग्ध अभियुक्त को चिन्हित किया गया है । जिनके द्वारा भी बलात्कार किया गया है । जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।

Exit mobile version