Site icon 24 News Update

कुख्यात अन्तर्राज्यीय नकबजन सतपाल फौजी सहित चार आरोपी गिरफ्तार, फौजी 100 से अधिक वारदात को दे चुका है अंजाम, ओसवाल प्लाजा में हुई चोरी के लाखों के आभूषण बरामद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षकयोगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस थाना टीम द्वारा 30 अप्रेल को ओसवाल प्लाजा सुन्दवास मे दिनहाडे की गई लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार किये गये। आरोपीगण से लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये गए हैं। बताया गया कि प्रार्थी पवन कुमार शुक्ला पुत्र संगम प्रसाद शुक्ला निवासी फ्लेट नं.302 ओसवाल प्लाजा 2 सुन्दरवास थाना प्रतापनगर ने रिपोर्ट दी कि वे वर्तमान मै सं. महाप्रबन्धक (संचार) भारतीय विमान पतन प्राधिकरण, महाराणा एयरपोर्ट डबोक में कार्यरत हैं व यहां किराए पर रहते हैं। 30 मार्च को अपने घर से 10.15 बजे नाथद्वारा के लिए परिवार सहित प्रस्थान किया था। घर पर कोई नही था एवं लॉक लगा हुआ था। नाथद्वारा से लगभग 3.15 बजे वापस घर आए तो लॉक टूटा हुआ था एवं अन्दर जाने पर देखा तो सामान अस्त व्यस्त था। आलमारी खुली हुई थी एवं ताला टूटा हुआ था तथा उसमे से कपडे को छोडकर सारा सामान बिखरा हुआ था। बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, जेवर व नकदी ले गए। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन मे भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व के चालान शुदा मुल्जिमानों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा वारदात के घटना स्थल का निरीक्षण कर व आस पास के सीसीटीवी कैमरों व अन्य वैज्ञानिक तरीकों से सूक्ष्म से सूक्ष्म स्तर का विश्लेषण किया जाकर साक्ष्य जुटाये गये व संदिग्धों की पहचान कर उनके आने जाने के रूट के सम्बन्ध गुरूग्राम हरियाणा तक के टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर व आसूचना संकलित की गई।
टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपियों की जयपुर, सीकर, भिवाडी, दिल्ली, हरियाणा, गुरूग्राम, मानेसर, आदि जगह पर तलाश की गई। जिसके आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपियों के रूप मे मुख्य आरोपी के रूप सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी पिता ओमपाल जाति राजपुत निवासी ग्राम कासन, थाना आई.एम.टी. मानेसर जिला गुडगांव हरियाणा को चिन्हित किया गया। टीम द्वारा चिन्हित आरोपी सतपाल फौजी का का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो मुख्य आरोपी सतपाल फोजी बदमाश प्रवृति का हो आरोपी सतपाल फौजी पुर्व मे 100 से अधिक नकबजनी लूट व चोरी की वारदातो का अंजाम दे चुका था। दौराने तलाश 30 मई को पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर द्वारा उक्त सतपाल फौजी व उसके साथियो को गिरफतार किया गया व अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। जिस पर पुलिस थाना प्रतापनगर टीम केन्द्रिय कारागृह अजमेर से मुख्य आरोपी सतपाल फौजी व उसके साथी आरोपी विकाश शर्मा, जितेन्द्र सोनी व विक्रमजीत को प्रोडेक्शन वारंट से गिरफतार किया। विक्रमजीत सिंह को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया व मुख्य आरोपी सतपाल फौजी व उसके साथी जितेन्द्र सोनी, विकाश शर्मा का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। उसकी निशादेही से प्रकरण मे चोरी किये गये लाखो रूपये के सोने चांदी के आभुषण जब्त किये गये।
पुलिस ने सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी पुत्र ओमपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी ग्राम कासन पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर 7 जिला गुरूग्राम हरियाणा। विकास शर्मा उर्फ पवन शर्मा पुत्र दामोदार जाति ब्राह्मण उम्र 36 साल निवासी ग्राम माखर पुलिस थाना बग्गड जिला झुन्झुनूं विक्रमजीत पुत्र रामचन्द्र जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी खेडी तलवाना, पुलिस थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ हरियाणा, जितेन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र मुरारीलाल जाति सोनी उम्र 39 साल निवासी हेलीमण्डी टोडापुर पुलिस थाना पटौदी, जिला गुरूग्राम, हरियाणा (चोरी का माल खरीदने वाला) को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version