Site icon 24 News Update

3 साल पहले जिंक स्मेल्टर देबारी में हुई नकबजनी का खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जिंक स्मेल्टर में 3 वर्ष पुर्व हुए नकबजनी में पुलिस थाना प्रतापनगर टीम द्वारा चार आरोपीयो का गिरफतार कर सोने चांदी के करीबन 8 लाख रूपये जेवरात बरामद किये। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 13 जून 2021 को नरेन्द्र सिंह पिता भैरुसिंह जाति शक्तावत निवासी वाणिया तलाई थाना भिण्डर हाल जिंक स्मेल्टर अखलाख भाई के मकान में किरायेदार थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दि कि 12 जून 2021 को अंकल के प्रसादी के प्रोग्राम होने से पूरा परिवार ताला लगाकर गये थे। मकान मालिक अखलाक ने आज मोबाईल बताया कि आपके मकान का ताला टुटा हुआ हैं, इस पर परिवार जिंक स्मेल्टर किराये के मकान में आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था व पत्नी व मां के गहने व अलमारी में रखे 6000 नकद चोरी हो गए। आज इस मामले का खुलासा हुआ है। एसपी के निर्देश पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा 3 वर्ष पहले नकबजनी का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपी को गिरफतार कर उनसे चोरी हुए करीबन 8 लाख रूपये के सोने चांदी के जेबरात बरामद किये गये।
गिरफतार आरोपी में अर्जुन सिह पिता भवर सिंह राजपुत देवडा उम्र 38 साल निवासी काली मगरी मेङता थाना ङबोक हाल सेती हाउसिंग बोर्ह थाना सदर कोतवाली चित्तोडगढ, अर्जुन लाल किर पिता भवर लाल किर उम्र 35 साल निवासी भुतपुरा थाना ङबोक, उदयपुर, बन्शीलाल पिता दोलतराम गमेती उम्र 19 साल निवासी बेदला समता नगर के पास सुखरे, उदयपुर, सोहन नाथ पिता जीवन नाथ चोहान राजपुत उम्र 30 साल निवासी काजीयावास थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द हैं।
पुलिस टीम : –

  1. श्री भरत योगी थानाधिकारी
  2. श्री पर्वत सिंह सउनि
  3. श्री नरेन्द्र सिंह कानि (विशेष भुमिका)
  4. श्री सुनील कानि (विशेष भुमिका)
  5. श्री रामस्वरूप कानि न
  6. श्री राजुराम कानि न.
Exit mobile version