24 News Update डूंगरपुर। सदर थाना पुलिस ने खेड़ा गांव में हुए एक सूने मकान से लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने घर से सवा सात तोला सोने के जेवर, चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद चुरा लिए थे।
थाना अधिकारी सीआई सुबोध जांगिड़ ने बताया कि यह घटना 20 अगस्त को हुई थी। खेड़ा निवासी भरतलाल कलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना के दिन वह अपने पुराने घर पर थे, जबकि उनकी पत्नी एक धार्मिक कार्यक्रम में गई हुई थीं।
शाम के समय जब भरतलाल अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उनके नए घर के दरवाजे खुले हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच में सामने आया कि घर से लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी हो चुकी थी।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुखबिरों और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने भाटपुर निवासी लोकेश उर्फ चौधरी और डूंगरपुर शहर की शास्त्री कॉलोनी निवासी मुस्तफा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे चोरी का माल बरामद करने और अन्य वारदातों की जानकारी ली जा रही है।
सदर थाना पुलिस ने खेड़ा गांव की लाखों की चोरी का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद

Advertisements
