उदयपुर। थाना गोगुन्दा से जानकारी मिली कि एसपी के निर्देशन में शैतानसिंह थानाधिकारी, गोगुन्दा मय टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान धोलीघाटी एनएच 27 पर अॅल्टो कार नम्बर एमएच 02 ऐके 4158 को रुकवाया। इसमें से एक आदमी उतर कर रात का वक्त होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं कार के चालक गोपाल पिता चन्दु निवासी पीपली, डोडीयान थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द की डिटेन कर कार की तलाशी ली गई तो कार में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 09.465 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 05 लाख रूपये है। जिस पर गांजा व कार को जब्त किया जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम में शैतान सिह थानाधिकारी, गोगुन्दा, अशोक शर्मा कानि, योगेन्द्र सेन, सत्यनारायण, प्रदीप रमेश कांस्टेबल आदि शामिल थे।
कार में मिला 5 लाख का अवैध गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
