24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाड़ा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत्त गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जोगी तालाब क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान कार से 6.35 ग्राम अवैध एमडीएमए व 865 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि 1 फरवरी को जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना गोवर्धनविलास की टीम ने संयुक्त रूप से जोगी तालाब क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद कार आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार चालक वापस यूटर्न लेकर भागने लगा। जिसको पीछा कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो नाम सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी पिता सैयद ताहिर अली जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी कोठार गली वार्ड 08 मामा भांणेज रोड पुलिस थाना राजनगर हाल एसबी नगर पुलिस थाना गोवर्धन विलास बताया। कार को वापस घूमा कर भागने का पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर उक्त व्यक्ति व उसके कार की तलाशी ली गई तो जावेद उर्फ जिम्मी की जेब में एक पारदर्शी पॉलिथीन में 6.35 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेचेमफेटामाईन) होना पाया गया तथा टीम द्वारा उक्त कार की तलाशी में कार की सीट पर एक पॉलिथीन में 865 ग्राम गांजा मिला। कार चालक सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी को उक्त अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनढाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) व गांजा के लाईसेंस बाबत पूछा तो कोई लाईसेंस उपलब्ध होना नहीं बताया। सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी द्वारा उक्त अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) य गांजा अवैध रूप से परिवहन करना अपराध धारा धारा 8/20, 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होना पाये जाने से अभियुक्त सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी को मौके पर गिरफतार किया गया तथा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफंटामाईन) व गांजा को जप्त किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त कार व मोबाईल फोन को भी मौके से जप्त किया गया है। अभियुक्त सैयद जावेद उर्फ जिम्मी से उक्त अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 42/2025 धारा 8/20, 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
अभियुक्त का नाम पतेः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त का नाम-पता निम्न है।
- सैयद जावेद अली उर्फ जिम्मी पिता सैयद ताहिर अली जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी कोठार गली वार्ड 08 मामा भांणेज रोड पुलिस थाना राजनगर जिला राजसंमद हाल एसबी नगर पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर
आपराधिक रिकॉर्डः- गिरफतारशुदा अभियुक्तग के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ तस्करी के 03 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीमः- - दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास
- अर्जुन लाल उनि
- मनोहर सिंह सउनि
- भगवती लाल हैडकानि 1481
- जितेन्द्र कुमार हैडकानि 451
- दिनेश सिंह कानि 678
- जितेन्द्र सिंह कानि 2801
जिला स्पेशल टीमः- - श्याम सिंह रत्नू पु.नि. प्रभारी डीएसटी उदयपुर
- विकम सिंह स.उ.नि.
- करतार सिंह हैडकानि
4.योगेश कुमार हैडकानि - चन्द्रप्रकाश हैठकानि
- मुकेश छबरवाल कानि
- जितेन्द्र दीक्षित कानि
- शक्ति सिंह शेखायत कानि
- सुमेर सिंह कानि
10.कृष्ण कुमार कानि चालक

