Site icon 24 News Update

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई को, बावड़ी वाले,हनुमान मन्दिर,भुवाणा से श्री अमरख महादेव अम्बेरी तक जाएगी

Advertisements

उदयपुर,16 जुलाई । हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है। इस दौरान भक्त उन्हें खुश करने के लिए अलग-अलग तरह से पूजा करते हैं। कोई सावन के महीने में व्रत-उपवास रखता है तो कोई कांवड़ यात्रा के जरिए भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहता है। और इसी उद्धेश्य से रत्नागिरी विकास समिति एवं भूवाणा ग्रामवासियों की ओर से 22 जुलाई सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कांवड यात्रा प्रात: 8.15 बजे स्थान बावड़ी वाले,हनुमान मन्दिर,भुवाणा से श्री अमरख महादेव अम्बेरी तक जाऐगी।
इस अवसर पर आज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,मॉगीलाल लौहार,शंकर सुखवाल,मोनू शर्मा एवं रत्नागिरी विकास समिति के सभी पदाधिकारीयों ने कांवड यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इस कांवड यात्रा मे ग्यारह सौ कांवडिए बावड़ी वाले,हनुमान मन्दिर भुवाणा से कांवड में जल भरकर श्री अमरख महादेव अम्बेरी लेकर जाएगें एवं भगवान भोलेनाथ का जर्लािभषेक करेगें।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने कहा कि सावन में कांवड़ यात्रा की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। साथ ही ऐसी मान्यता है कि सावन माह में कांवड़ लाने और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
इस अवसर पर रत्नागिरी विकास समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version