24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मालदास स्ट्रीट जैन संघ के आंगन में छोटे-छोटे फूलों के जैसे जिन शासन के डेढ़ सौ बालक बालिकाओं ने जैन संस्कार शिविर आत्मोत्थान में भाग लिया शिविर प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया की प्रथम चरण में परम पूज्य प्रन्यास प्रवर श्री निराग रत्न विजय जी महारासा ने अपनी प्रखर वाणी से बच्चों को मंत्र मुग्ध कर लिया और शिविर का आज का विषय था “रोल मॉडल“ उन्होंने समझाया कि पापी रोल मॉडल होगा तो जीवन पापमय बनेगा पुण्यात्मा रोड मॉडल होगा तो जीवन पुण्यशाली बनेगा एवं इन सबसे बढ़कर यानी कि परमात्मा यदि हमारे रोल मॉडल होंगे तो हमारा जीवन परमात्मा मय बन जाएगा। कई बच्चों ने इससे प्रेरणा लेकर नित्य परमात्मा पूजन का संकल्प लिया ,द्वितीय चरण में परम पूज्य साध्वी वर्या कीर्ति रेखा श्री जी महराज सा ने धार्मिक गतिविधियों को समझाया साथ ही सूत्र अध्ययन के बाद संगीतमय आरती ,छड़ी एवं स्तुति पंचम भाई द्वारा सिखाई गई और रश्मि नलवाया ,श्रद्धा जैन आदि पाठशाला की सभी गुरु जी ने धार्मिक हाउजी खेलाई । कार्यक्रम संचालिका डॉ. मनीषा लोढ़ा ने बताया कि उदयपुर में चलने वाली सभी 12 पाठशालाओं के टीचर्स उपस्थित थे ।आज के स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम का लाभ गौरव कोठारी एवं परिवार ने लिया।
आत्मोत्थान शिविर में तीसरे दिन भी शिविरार्थियों ने दिखाया उत्साह

Advertisements
