Site icon 24 News Update

’अध्यापक शब्द जिम्मेदारी का प्रतीक है।’ – प्रो. सरोज गर्ग……. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ शिक्षक वंदन कार्यक्रम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डबोक। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) उदयपुर के संगठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने की। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत उद्बोधन में डी.एल.एड. प्रशिक्षणार्थी निहारिका चुंडावत ने शिक्षकों को मौन साधक, समाज सेतु एवं शिक्षार्थियों में संस्कारों के बीजारोपण करने का माध्यम घोषित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में विभाग आधारित प्रस्तुतियों में बी.ए.बी.एड. – बी.एस.सी. बी.एड. विभाग की प्रशिक्षणार्थी भूमि गुर्जर ने कविता पाठ किया । बी.एड. विभाग से अनुपाराम एवं दल ने गुरू शिष्य परंपरा के द्योतक गीत का गायन किया वहीं डी.एल.एड. विभाग के प्रशिक्षणार्थियो के समूह गीत की प्रस्तुति दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने अध्यापक शब्द को जिम्मेदारी का पर्याय बताते हुए परिवार के बाद शिक्षार्थी को संस्कारवान बनाने का मूल आधार घोषित किया। प्राथमिक शिक्षक छात्र की स्मृति में सदैव बना रहता है। क्यांकि वह छात्र के लिए वातावरण निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। अंत में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा समस्त शिक्षक प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी.एल.एड. प्रशिक्षणार्थी काजल चौहान एवं निहारिका चुंडावत ने संयुक्त रूप से किया वहीं धन्यवाद जयश्री लौहार ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. भारत सिंह देवडा समेत समस्त संकाय एवं मंत्रालयिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version