24 न्यूअ अपडेट. डबोक, 2 अगस्त। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर के संगठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक में शनिवार, 3 अगस्त को आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर है। प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने समस्त संकाय सदस्यों एवं कमेटियों की बैठक ले कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया । प्रो. गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के 59 वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस समारोह में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के पूर्व प्रशिक्षणार्थी अत्यधिक उत्साहित हैं। अधिकांश पुरातन छात्र नियत तिथि से एक दिन पूर्व ही डबोक पहुंच रहे हैं। इनके ठहरने की सुचारू व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई है। इस पुरातन छात्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के विविध विभागों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 200 से अधिक पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. बलिदान जैन के अनुसार ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे अधिक से अधिक पूर्व छात्र पुनः महाविद्यालय से जुड सकें। पुरातन छात्रों को अपने प्रशिक्षकों से पुनः मिलाने व स्मृतियों को तरोताजा करने के उद्देश्य से एलुमनाई मीट में महाविद्यालय से सेवानिवृत शिक्षक प्रशिक्षकों को भी इस आयोजन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर के कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत करेंगे।
एलएमटीटी में पुरातन छात्र सम्मेलन कल, तैयारियां पूर्ण, पुरानी यादों के गुलदस्ते लेकर आ रहे हैं 200 से अधिक पूर्व छात्र

Advertisements
