Site icon 24 News Update

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ(डीम्ड टू बी विश्विद्यालय) के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डबोक। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर के संघठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रशिक्षणार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने राजभाषा हिंदी के स्वरूप के वैश्विक स्तरीय महत्व को प्रदर्शित करती कविताएं, गीत, कथाएं व ऐतिहासिक परिदृश्य को स्पष्ट करती प्रस्तुतियां प्रदान की। डॉ. अमी राठौड ने हिंदी पठन पाठन व लेखन में पारंगत होने का आह्वान करते हुए भावी शिक्षकों से निज भाषा एवं मातृभाषा पर गौरव करने की बात कही। वहीं हिंदी को राष्ट्र अस्मिता का प्रतीक बताते हुए महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार दवे ने राजभाषा हिंदी के राष्ट्रभाषायी स्वयंभू स्वरूप पर प्रकाश डाला। डॉ. हरीश चौबीसा ने हिंदी को भारतवर्ष के कपाल पर उज्ज्वल तिलक की उद्घोषणा करती काव्यमय प्रस्तुति दी। श्रीमती रूपल सिंह तोमर ने हिंदी भाषा के संवैधानिक मूल्यों एवं विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी बालाराम सेन ने कविता प्रस्तुत करते हुए हिन्दी का आत्मसाथ करने हेतु प्रेरित किया।डॉ. तिलकेश आमेटा ने हिन्दी के व्यवहार में अभिमान अनुभव करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। अध्यक्षयीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने हिंदी भाषा को दिवस मात्र तक ही सीमित न कर आत्मार्पित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा सुथार, डॉ. शानू शक्तावत, श्रीमती ऊषा शर्मा एवं डॉ. महेन्द्र कुमार वर्मा ने भी हिन्दी भाषा के संबंध में विचार व्यक्त किए एवं प्रस्तुति दी। साथ ही इस अवसर पर डॉ. सुनिता मुर्डिया , डॉ. अनिता कोठारी, डॉ. सरिता मेनारिया, डॉ. पुनित पंड्या, डॉ. हरिश मेनारिया, डॉ. रोमा एवं डॉ. इंदु आचार्य समेत समस्त विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमित कुमार दवे ने किया जबकि आभार ज्ञापन डॉ. रचना राठौड ने किया।

Exit mobile version