बांसवाड़ा। बिजली की 11 केवी की लाइन के छूने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आज शाम करीब साढ़े 5 बजे हुआ। जब बारात लौट रही थी।3 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना आज बांसवाड़ा के आनंदपुरी कस्बे के मुख्य दाहोद मार्ग पर हुई। सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के चक्कर में हादसा हो गया। सडक़ पर काम चल रहा था व वनवे था। सामने से ट्रक को साइड देने के लिए ड्राइवर ने मिनी ट्रक को साइड में लिया। इसी दौरान उसमें बैठे बाराती 11केवी बिजली की लाइन के ढीले तारों को छू गए। मिनी ट्रक में डीजे सिस्टम भी था। बताया गया कि गुजरात के फतेहपुरा से आनंदपुरी के पिपलाई में बारात आई हुई थी। इस बारात से वापस मिनी ट्रक में 7 लोग गुजरात लौट रहे थे। मिनी ट्रक के पीछे ही बारात की बस चल रही थी। हादसे में दक्षा (30) पत्नी गौरव की मौत हो गई। हादसे के बाद दक्षा के शव को आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया व वहां से परिजन शव को गुजरात गए हैं। इसके अलावा शामली (50) निवासी नवागांव फतेहपुरा, लक्ष्मी पत्नी कालूराम निवासी फलवा और गणपत पुत्र लालसिंह निवासी सुखसर को बांसवाड़ा में रेफर किया गया। दक्षा का पति गौरव भी झुलसा था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने बांस से तारों को ऊपर करके मिनी ट्रक में आगे बैठे लोगों को बचा लिया। तहसीलदार ने कहा कि अब तारों का उंचा करने को पाबंद किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.