24 न्यूज अपडेट. राजसमंद। राजसमंद जिले के केलवा पुलिस ने सूनी खदानों और फैक्ट्रियों को निशाना बनाकर ट्रांसफॉर्मर तोड़कर तांबा और ऑयल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 20 जनवरी की रात झांझर खनन क्षेत्र में अरूणा मार्बल नामक खदान में चोरी की घटना हुई। चोरों ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें से तांबे की कॉइल और ऑयल चुरा लिया। 5 फरवरी को श्याम सिंह चौहान ने केलवा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गणेश लाल भील (45) – कांडा डिप्टी खेड़ा निवासी, नारायण लाल उर्फ सिंगा (23) – लवाणा निवासी, कमलेश (23) – छापर खेड़ी निवासी, आरोपियों ने झांझर माइंस में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। करीब 1 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है व इसके साथ ही 2 बाइक भी जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। केलवा थाना प्रभारी लक्ष्मण राम विश्नोई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.