24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर, 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त श्री इकबाल खान के निर्देशन में 36 हजार किलो से अधिक पिसा हुआ मसाला सीज किया गया।
अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा ने बताया कि मंगलवार को वीकेआई एरिया में अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज, एसके फूड्स, छोटी चौपड़ पर अमित एंटरप्राइजेज और एसएल फूड्स मुरलीपुरा, नया खेड़ा जयपुर के यहां कार्रवाई की गई और पीसे हुए मसाले के नमूने लिए गए।
श्री ओझा ने बताया कि अमित एंटरप्राइजेज पर 7 हजार 350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, एसके फूड्स पर लगभग 17 हजार 375 किलोग्राम मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर और एसएल फूड्स पर 11 हजार 350 किलोग्राम मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर सीज किया गया। इस प्रकार इन प्रतिष्ठानों से कुल 36 हजार 75 किलोग्राम पिसा हुआ मसाला मिलावट की आशंका पर सीज किया गया।
एसएल फूड्स द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवा कर बिना लेबल के खुले में मसाले बेचने का भी तथ्य सामने आया है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रतन गोदारा, श्री नरेश चेजारा, श्री पवन गुप्ता और श्री नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.