24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा नई पीढी में शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए ’’प्रखर राजस्थान’’ अभियान का शाहपुरा में जिला स्तर पर विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आयोजन किया जा रहा है | ज़िले में अभियान की प्रगति कि समीक्षा हेतु जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को ज़िले के आमली बंगला तथा तसवारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जहाजपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया |
प्रखर राजस्थान अभियान का उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को सुधारना समय की महती जरूरत है तथा नई पीढी में पठन-पाठन के अभ्यास एवं रूचि को जाग्रत करना है | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्यालयों में पहुँच कर वहाँ उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नई पीढी में शैक्षिक गुणवत्ता को बढाने के लिए विद्यार्थियों में पठन पाठन के प्रति रूचि को जाग्रत करते हुए शुद्ध पाठन एवं लेखन को अपना लक्ष्य बनाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षा में पहुँच कर आह्वान किया कि वे अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए पुस्तकों के नियमित पठन पाठन पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि वर्तमान मंे बढती प्रतिस्पर्धा के दौर में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओ में पहुँच कर बच्चो को संगठन में शक्ति , मेहनत की महत्त्वता , ईमानदार नियत जैसे विषयों पर आधारित कहानीया सुनाई तथा बच्चो से सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछकर उनका उत्साह वर्धन किया |ज़िला कलेक्टर ने आमली बंगला, तस्वारिया तथा जहाजपुर के विद्यालय में इस दौरान मिड~डे~मील की गुणवत्ता कि भी जाँच की |
शुद्ध पठन-पाठन शैक्षिक गुणवत्ता का आधार-ज़िला कलेक्टर
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बताया की विद्यार्थीयो के शैक्षणिक उत्थान के लिए ’’प्रखर राजस्थान’’ अभियान के माध्यम से जिले के विद्यालयों मंे योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुद्ध लेखन के साथ साथ शुद्ध वाचन को शैक्षिक विकास के लक्ष्य में शामिल कर लक्ष्य को अर्जित करना आवश्यक है। उन्होने बच्चों के द्वारा धारा प्रवाह पठन पाठन की गतिविधि में आगे बढने के लिए क्रिटिकल थिंकिग की ओर बढने का आह्वान किया एवं कहा कि इसके लिए बच्चों में विचारों की अभिव्यक्ति के मौखिक एव लिखित अभ्यास को बढावा देने के लिए नियमित डायरी लेखन जैसे उपायों को शामिल कर अभियान को सफल बनाए। कलेक्टर शेखावत के निर्देशानुसार ज़िले में पदास्थापित सभी एस डी ओ , बीडीओ , तहसीलदार आदि अधिकारियो द्वारा ज़िले के विभिन्न विद्यालयों का निरंतर रूप से निरीक्षण किया जा रहा है |इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी,एसीबीईओ जहाजपुर पुष्कर राज मीणा ,डाबला कचरा राउमावि प्रधानाचार्य विजय सिंह नरुका मौजूद रहे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.