शंभूपुरा रोड के खड्डे भर राहगीरों को दी राहत।
ओम जैन शंभूपुरा। शंभूपुरा के मुख्य सड़क पर लम्बे समय से बड़े बड़े खड्डे हो रहे थे जिस पर हमारे द्वारा एक दिन पूर्व ही ” शंभूपुरा कि रोड से सड़क गायब, रोज दुर्घटनाएं हो रही फिर भी जिम्मेदार बैठे आंखे मूंदे” शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कि एवं अधिकारियों तक पहुचाई जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग के एईएन नवीन अग्रवाल ने इस गंभीर जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त रोड के खड्डों को भरवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, जिस पर विभाग ने तुरन्त खड्डे भरवाकर जनता को राहत पहुचाई।
क्षेत्र की जनता ने जताया आभार
मुख्य रोड पर हो रहे बड़े बड़े खड्डों के कारण यहाँ गिरकर लोग रोज चोटिल हो रहे थे कई गम्भीर घायल भी हुए है, कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ओर ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद खबर लगते ही त्वरित कार्यवाही पर क्षेत्र की जनता ने मीडिया सहित विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।
पंचायत प्रयास करती तो कब से हो जाता समाधान
क्षेत्र की यह बहुत बड़ी समस्या थी, रोज एक ही जगह दुर्घटना होना कोई छोटी बात नही थी, ग्राम पंचायत को पूरा मामला संज्ञान में था लेकिन पंचायत ने कभी इस ओर ध्यान नही दिया, पंचायत की उदासीनता के चलते ही यह समस्या लंबित रही, अगर पंचायत चाहती तो समस्या का समाधान कब से होकर राहगीरों ओर आमजन को राहत मिलती साथ ही अब तक इतनी होने वाली दुर्घटनाओं में भी लोग बच सकते थे, ग्राम पंचायत का लगातार क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर भी ध्यान नही देना इनकी कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।
जनता को राहत पहुँचाना पहली प्राथमिकता
पीडब्ल्यूडी एईएन नवीन अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो रॉड सेंसन है, इस पर हम अतिरिक्त खर्च नही कर सकते लेकिन मीडिया से जानकारी मिली कि लोगो को आवागमन में समस्या हो रही, ओर लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे तो प्राथमिकता से खड्डे भरवा दिए गए, आगे इसका कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.