24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। जिले में पानी की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू ने सलूंबर शहर और ग्रामीण क्षैत्र का दौरा किया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बात की और पानी की सप्लाई की जानकारी ली । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू आज सुबहदृसुबह शहर एवं गांव में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के हरमंदिर चोक और पुरोहितवाडी इलाके से गांधी चोक तक पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही गुड़हल की पिपिया और गुडेल में शुद्ध पेयजल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने घर-घर जाकर आमजन से पूछा कि-पानी पूरा आ रहा है या नहीं। इस पर सभी ने जवाब दिया कि पेयजल सप्लाई सुचारू एवं व्यवस्थित है। शहरवासियों एवं ग्रामवासियों ने पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी भी दी। कलक्टर ने प्रेशर और सप्लाई के बारे में नागरिकों से जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के निर्देश दिए। वहीं पानी की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि क्षेत्र में प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की सप्लाई उचित प्रेशर के साथ की जा रही है। जिला कलक्टर के निर्देश पर विभाग के अभियंताओं की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सप्लाई प्रेशर एवं गुणवत्ता की जांच करेगी। कलक्टर के दौरे के दौरान अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व कालु लाल मीणा, भंवर सिंह सहित कार्मिक उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.