24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
भीलवाड़ा. 92 साल की सुगना देवी का निधन हुआ तो परिजन और ग्रामीण शव यात्रा में शामिल होकर मोक्षधाम पहुंचे। अंतिम संस्कार किया गया। चिता की धुआं लगने से वहां जमा मधुमक्खियां इधर-उधर उड़ने लगी और लोगों को काटने लगीं। इसके बाद अफरा-तफरी हो गई। बचने की फिराक में लोग गिर-पड़ गए। 100 से ज्यादा लोग हमले में घायल हो गए। मामला भीलवाड़ा जिले के मंगरोप उपखंड के स्वरूपगंज का है।
वीडियो में पानी से बचने की कोशिश
घटना का 47 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पानी की टंकी पर कुछ लोग और बच्चे मधुमक्खियों के हमले से घिरे हैं। वे पानी से भीगकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। एक व्यक्ति कपड़े पहनने का प्रयास करता है। कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए झुंड बनाकर बैठे हैं। इस दौरान बच्चे हंसते हैं और पानी की धार मारकर मक्खियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
चिता की धुआं लगने के बाद उड़ीं मधुमक्खियां
प्रत्यक्षदर्शी हितेश चौबे ने बताया- शनिवार को स्वरूपगंज निवासी सुगना देवी टेलर (92) का देहांत हो गया था। अंतिम यात्रा में करीब 300 लोग शामिल थे। सभी गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट में पहुंचे थे। सुबह 11 बजे के करीब अंतिम संस्कार के दौरान चिता से धुआं उठा तो वहां पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं।
100 से ज्यादा को डंक मारे
मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। कुछ जमीन पर बैठ गए। दो बुजुर्ग दौड़ने के दौरान गिर गए। मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज हॉस्पिटल में लाया गया। हॉस्पिटल में पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण मधुमक्खी के डंक से प्रभावित मरीज इधर-उधर भटकते रहे। बाद में नर्सिंग कर्मियों ने उनका उपचार किया। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.