24 News Update उदयपुर . युवाओं को बुजुर्गों से जोड़ने और उनमें सेवा भाव बढ़ाने के लिए युवा उनके साथ समय व्यतीत करेंगे। इसके साथ ही वे बुजुर्गों के अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे| टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्निंग कॉउंसिल सदस्य अशोक जैन ने बताया कि इसी ऑब्जेक्टिव के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के 44 विद्यार्थियों को टाईम बैंक ऑफ इंडिया अलग अलग शहरों में (जिसमे उदयपुए शामिल है ) 8 सप्ताह का इंटर्नशिप प्रोग्राम कराएगा |
आज दो जून को इस कार्यक्रम का टाइम बैंक आफ इंडिया जयपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया |
जिसमें उदयपुर से सिटी एडमिन के के शर्मा, एडमिन उदयपुर एक गुप्ता एवं श्री एम के माथुर सदस्य गवर्निंग काउंसिल के साथ इंटरन मिस लक्षिता देवपुरा ने हिस्सा लेकर जानकारी हासिल की और उसकी आगे की गतिविधियों को तय करने का निर्णय लिया गया | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा इस कार्य को और आगे बढ़ने का दृढ़ निश्चय करवा कर ओरिएण्टशन का समापन किया।
टाईम बैंक गवर्निंग कॉउंसिल प्रेसीडेंट शैलेन्द्र टंडन ने बताया कि टाईम बैंक ऑफ इंडिया देश भर में फैला ऐसा मंच है जहां जाति, धर्म, लिंग, संप्रदाय, अमीर गरीब सबसे परे केवल और केवल बुजुर्गों की निशुल्क सेवा ही प्रमुख है। इंटर्नशिप पाठ्यक्रम संयोजक रिटायर्ड आईएएस डॉ रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि इनका 8 सप्ताह का प्रशिक्षण इनके सम्पूर्ण व्यक्तिव विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । प्रतिदिन के कार्य का निर्धारण किया गया है, पाँचवे दिन वे इसका प्रस्तुतीकरण करेंगे। मेंटर्स द्वारा समीक्षा उपरांत आगामी सप्ताह का कार्य दिया जाएगा।
टाईम बैंक के सह-संस्थापक मेनेजिंग ट्रस्टी श्री अनिल खोसला ने सभी इंटर्न्स का आह्वान किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें। साथ ही उन्होंने मेंटर्स को भी सलाह दी कि युवाओं के तकनीकी ज्ञान का लाभ लेकर हमारे बुजुर्ग सदस्यों को व्हाट्सअप के बेहतर उपयोग, साइबर सुरक्षा, उपयोगी मोबाइल एप्स के प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिलाएं।
संस्था के स्टेट कॉर्डिनेटर इंजी. एस आर बंसल, बी एल वर्मा, एम के माथुर, आई डी सिंह, ओ पी गुप्ता ने भी इंटर्न्स को संबोधित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.