24 News Update झालावाड़। जिले में भवानीमंडी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बनकर आमजन पर धौंस जमाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक अपनी निजी अर्टिगा कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे और खुद को मध्य प्रदेश पुलिस का यातायात इंचार्ज व स्टाफ बताकर लोगों को प्रभावित कर रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के दौरान भवानीमंडी थानाप्रभारी रमेशचंद मीणा की टीम जयपुरीया मिल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध दिख रही सफेद अर्टिगा कार (एमपी 13 ZN 4823) को रोका। कार की छत पर लगी लाल-नीली बत्ती और वाहन सवारों के पुलिस जैसी हरकतों ने पुलिस टीम को शक में डाल दिया।
पूछताछ में चालक बंटी उर्फ रवि ने खुद को मध्य प्रदेश पुलिस का ट्रैफिक इंचार्ज बताया और साथ बैठे अभिषेक तथा सुनील को अपना पुलिस स्टाफ बताया। टीम ने पहचान-पत्र और लाल-नीली बत्ती का वैध अनुमतिपत्र मांगा, लेकिन तीनों कोई दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके। लगातार सवालों पर आरोपी घबरा गए और सच उगल दिया।
मुख्य आरोपी बंटी उर्फ रवि ने कबूल किया कि वह रिश्तेदारी में चल रहे शादी समारोह में रोब जमाने के इरादे से कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर खुद को पुलिस अधिकारी बताता फिर रहा था। पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी उर्फ रवि बैरवा (37) निवासी माधव नगर, उज्जैन (एमपी), अभिषेक बैरवा (22) निवासी मंगलापुरी, थाना पालम नई दिल्ली और सुनील तोमर (36) निवासी पंवासा, उज्जैन (एमपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों के कब्जे से लाल-नीली बत्ती लगी अर्टिगा कार भी जब्त कर ली है।
रिश्तेदारों पर रोब झाड़ने के लिए फर्जी पुलिस बने युवक — लाल-नीली बत्ती वाली कार जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
