Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। जयपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में वोट चोरी और एसआईआर घोटाले के खिलाफ जयपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी, जिसमें वागड़ के जेणाणा निवासी कांग्रेसी युवा मगनलाल मोर को गिरफ्तार किया गया।
प्रदर्शन आईवाईसी उदय भानु के नेतृत्व में राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार के बाद अब तस्वीर बिल्कुल साफ़ है — सरकार जनता के जनादेश से नहीं, बल्कि बीजेपी–ईसीआई के ‘वोट चोरी मॉडल’ से गढ़ी जा रही है। मोदी और ज्ञानेश कुमार की जोड़ी जिस तरह लोकतंत्र को कमजोर करने का सपना देख रही है, उसे युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता कभी पूरा नहीं होने देगा।

