डूंगरपुर, 24 news update
डूंगरपुर के राजपुर मोहल्ले में सोमवार रात पारिवारिक रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई झालावाड़ जिले के कुकलवाड़ा के रहने वाले थे और डूंगरपुर में पेंटिंग का काम करते थे।
शराब पीने के बाद हुआ विवाद, छोटे भाई ने किए तीन वार
सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान राजमल उर्फ राजू (40) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका छोटा भाई तेजराम है। दोनों भाई डूंगरपुर के राजपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे।
सोमवार रात दोनों ने एक साथ शराब पी, जिसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ा और गुस्से में आकर तेजराम ने चाकू निकालकर राजू पर तीन बार वार कर दिया। चाकू के घाव पेट और कमर पर गहरे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मकान मालिक की सतर्कता, लेकिन नहीं बची जान
राजू की चीखें सुनकर मकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को समझते ही उसे डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मृतक के परिवार को झालावाड़ में सूचना दी। मंगलवार को परिजन डूंगरपुर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी तेजराम को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
👉 पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी।

