Site icon 24 News Update

अनाज बेचने से रोका तो मार दी गोली……

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के झाड़ोल के मांडवा थाना क्षेत्र में एक वकि़्त ने अपने ही भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। सोमवार रात क़रीब 9 बजे सुलाव गाँव में दो भाइयों में झगड़ा हो गया। बताया गया कि दोनों भाइयों मेंं इस बात पर झगड़ा हुआ था कि हादिया पुत्र होड़ता शराब की लत का आदि हो चुका था और शराब के लिए घर का अनाज भी बेचने लगा था। इसी बात को लेकर छोटे भाई लाला पुत्र होड़ता उससे बात करने गया और परिवार का हवाला दिया। उसने कहा कि कहा अगर तुम रोज़ ऐसे अनाज बेचोगे तो मेरा परिवार क्या खाएगा। इस बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में आकर बड़े भाई हादिया पुत्र होड़ता ने छोटे भाई लाला पुत्र होड़ता की बंदूक़ से गोली मार कर हत्या कर दी व बंदूक़ सहित मौके से फ़रार हो गया। छोटे भाई के शव को मोर्चरी में रखवाया गया हैं व पुलिस ने अग्रिम अनुसंधान कर रही हैं।

Exit mobile version