24 News Update भीलवाड़ा | भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवती की जान चली गई। अंधेरे में एनीकट के पास खड़ी युवती का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर दौड़े और उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नारायणी (22) पत्नी शिवलाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पारोली थाना क्षेत्र के बागड़ी गांव की रहने वाली थी। वह इन दिनों कोदूकोटा गांव में अपने पिता उदयलाल के घर आई हुई थी। हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। अंधेरे के कारण नारायणी का संतुलन बिगड़ा और वह पास के एनीकट में गिर गई। गिरते ही उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसकी आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग 15 मिनट की कोशिशों के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया और निजी वाहन से तत्काल महात्मा गांधी हॉस्पिटल (MGH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा
घटना की जानकारी मिलते ही MGH चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया। सदर थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नारायणी की असमय मौत से कोदूकोटा और उसके पैतृक गांव बागड़ी में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंच रहे हैं।
भीलवाड़ा में एनीकट में गिरने से युवती की मौत: पैर फिसलने से पानी में गिरी, परिजन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में तोड़ा दम

Advertisements
